जाऊँगा खाली हाथ मगर, यह दर्द साथ ही जायेगा



जाऊँगा खाली हाथ मगर, यह दर्द साथ ही जायेगा;
... जाने किस दिन हिन्दोस्तान, आजा द वतन कहलायेगा।
बिस्मिल हिन्दू हैं कहते हैं, फिर आऊँगा-फिर आऊँगा;
... ले नया जन्म ऐ भारत माँ! तुझको आजाद कराऊँगा।।
जी करता है मैं भी कह दूँ, पर मजहब से बँध जाता हूँ;
... मैं मुसलमान हूँ पुनर्जन्म की बात नहीं कह पाता हूँ।
हाँ, खुदा अगर मिल गया कहीं, अपनी झोली फैला दूँगा;
... औ' जन्नत के बदले उससे, यक नया जन्म ही माँगूँगा।






- अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ
(भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने