एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
पेट की भूख मिटने के लिए कुछ पैसे जोरती हुई
पेट की भूख मिटने के लिए कुछ पैसे जोरती हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
रूखे बाल चेहरे पे भोलापन आखो में रोटी के लिए तड़प
आपने जीवन को कोसती हुई
रूखे बाल चेहरे पे भोलापन आखो में रोटी के लिए तड़प
आपने जीवन को कोसती हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोरती हुई
न खिलौने की तमना थी उसे न ही गुड़िया का सौख
वो तो जिंदा थी बस रोटी के लिए आपने बचपन को बेचती हुई
न खिलौने की तमना थी उसे न ही गुड़िया का सौख
वो तो जिंदा थी बस रोटी के लिए आपने बचपन को बेचती हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोरती हुई
उसके भी थे कुछ सपने
पढ़ लिख कर वो भी बनना चाहती थी अफसर
लेकिन साथ न दिया किसी ने वो मिली मुझे भूख के लिए सपनो को छोड़ती हुई हुई
उसके भी थे कुछ सपने
पढ़ लिख कर वो भी बनना चाहती थी अफसर
लेकिन साथ न दिया किसी ने वो मिली मुझे भूख के लिए सपनो को छोड़ती हुई हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोरती हुई :(
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोरती हुई ...
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोरती हुई ...
Tags:
कविताएं