मै एक गरीब की बेटी हूँ



खुद के वजन से ज्यादा का बोझ ढोती हूँ,
मै एक गरीब की बेटी हूँ इसलिए रोती हूँ,
अमीर ठेकेदार ने भर लिये स्विस अकाउंट,
मै एक गरिब की बेटी हुं इसलिए ... फुटपाथ पर भूखे पेट सोती हूँ,
ठेकेदारों के बच्चे पढते है बडे स्कूलों में...
मै एक गरीब की बेटी हूँ... इसीलिये अपना बचपन खोती हूँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने